many-bodies-have-been-recovered-after-a-bus-and-a-rickshaw-fell-into-a-well-in-nashik
नासिक। महाराष्ट्र के मालेगांव में 28 जनवरी को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। यहां देवला के पास एक बस औऱ ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। टक्कर लगने के बाद महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस अनियंत्रित होकर कुएं में जा गिरी। हादसे में 20 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 30 को बचा लिया गया। वहीं, कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकर ने दुख जताया है और पीड़ितों को हर मदद का आश्वासन दिया है। वहीं, परिवहन मंत्री ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये मुआवजा और घायलों को फ्री इलाज का ऐलान किया है।