Protests against the citizenship law continue in Shaheen Bagh, Delhi. Protestors have demanded to withdraw the citizenship law. Meanwhile, West Bengal BJP Chief Dilip Ghosh has given bad remarks on Shaheen Bagh. Ghosh has said that why the protesters are not dying, whereas, they are performing in the fierce cold of Delhi?
नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध-प्रदर्शन जारी है। करीब डेढ़ महीने से जारी प्रदर्शन में नागरिकता कानून को वापस लेने की मांग की जा रही है। इसी बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी के चीफ दिलीप घोष ने शाहीन बाग को लेकर बदजुबानी कर दी है। घोष ने कहा है कि आखिर प्रदर्शन करने वाले मर क्यों नहीं रहे हैं, जबकि, वो दिल्ली की भीषण ठंड में प्रदर्शन कर रहे हैं।
#CAAProtest #ShaheenbaghProtest #DilipGhosh