India lost Rohit Sharma and Shivam Dube in the same over as Hamish Benneth struck twice in a space of three deliveries in Hamilton. Earlier, Colin de Grandhomme had removed KL Rahul for 27 after Rohit Sharma raced away to his fifty off just 23 balls in Hamilton. Both Rahul and Rohit shared an 89-run opening stand on what seems to be a good batting wicket.
10.3 ओवर में 94/1 भारत बेहद मजबूत स्थिति में था। तभी चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में रोहित शर्मा लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए। इस मैच में रोहित ने बेनेट की जमकर धुनाई की थी, लेकिन इसी गेंदबाज ने उन्हें रोका। रोहित 40 गेंदों में तीन छक्के और चार चौके की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। भारत इस झटके से उबरा ही नहीं था कि नंबर तीन पर प्रमोट किए गए शिवम दुबे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। थर्ड मैन पर ईश सोढ़ी ने उन्हें लपका। दुबे सिर्फ दो रन ही बना सके।
#INDvsNZ #3rdT20I #RohitSharma Hamish Bennett