America has handed India sensational figures related to child Vulgur Videos. According to the report shared with India, more than 25 thousand child Vulgur Videos materials have been uploaded on different social media platforms in India in the last 5 months. This data has been given by the National Center for Missing and Exploited Children of America (NCMEC) to the National Crime Records Bureau of India. India and the US entered into an agreement last year to share this data.
अमेरिका ने भारत को चाइल्ड पॉर्नोग्रफी से जुड़े होश उड़ा देने वाले आंकड़े सौंपे हैं। भारत के साथ शेयर की गई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 5 महीने में 25 हजार से ज्यादा चाइल्ड पॉर्नोग्रफी मटीरियल अलग-अलग सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अपलोड किया गया है। यह डेटा अमेरिका के नैशनल सेंटर फॉर मिसिंग ऐंड एक्सप्लॉइटेड चिल्ड्रन (NCMEC) ने भारत के नैशनल क्राइम रेकॉर्ड्स ब्यूरो को दिया है। भारत और अमेरिका ने यह डेटा शेयर करने के लिए पिछले साल समझौता किया था।
#America #Delhi #NCRB