There are few days left for the election in Delhi. The round of disputed statements is going on in the election campaign . On the stereo of the Election Commission, there is a big statement . This time, the Election Commission has two star campaigners of BJP engaged in Delhi election campaign. Have In the case of making provocative statements, the Election Commission's stance has gone on Union Minister Anurag Thakur and BJP MP Pravesh Verma . Election Commission has given these two hearts Lee MLA ordered out of the BJP's star Kanpenrs to Nsba election.
दिल्ली में चुनाव के अब चंद दिन बचे है.. चुनावी प्रचार में विवादित बयान देने का दौर जारी है.. वहीं चुनाव आयोग के रडार पर बयानबहादुर है... इस बार चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनाव प्रचार में जुटे बीजेपी के दो स्टार प्रचारक पर कार्रवाई की है... भड़काऊ बयान देने के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा पर चुनाव आयोग का डंडा चला है... चुनाव आयोग ने इन दोनों को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार कैंपेनर्स की सूची से बाहर करने का आदेश दिया है.
#DelhiElection2020 #PraveshVerma #AnuragThakur