VIDEO: शादी में फोटो खिंचवा रहा था दूल्हा, तभी चोर ने जेवर-रुपयों से भरा बैग किया पार

Views 8

Watch a Thief how stolen a Bag at a the Wedding photoshoot

अहमदाबाद. गुजरात में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में बदमाश चोरी की करतूतों में खूब सक्रिय हैं। शादी वाले घर में परिजनों की व्यस्तता का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं और चहल-पहल में किसी की नजर भी नहीं पड़ती। अहमदाबाद के सोला क्षेत्र में स्थित उमिया पार्टी प्लॉट से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जब एक परिवार फोटो सेशन में व्यस्त था। तभी चोर वहां से जेवर और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। आप सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि उसने कैसे वारदात को अंजाम दिया। चोर के स्टेज पर ही खड़ा होने के बावजूद उस पर किसी की नजर भी नहीं पड़ती, जब परिजन फोटो खिंचवाने में व्यस्त होते हैं तो वो धीरे से रुपयों और गहनों से भरा बैग उठाकर वहां से निकल जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form