New Zealand needed nine runs in the 20th over to win the match. After this Shami came to bowl. Ross Taylor hit a six on the very first ball of this important over from Shami. Despite this, Shami gave only three runs in the last five balls and also took two wickets. This led to the match being tied and reached the super over.
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 20वें ओवर में नौ रनों की दरकार थी। इसके बाद शमी गेंदबाजी करने के लिए आए।शमी के इस महत्वपूर्ण ओवर की पहली ही गेंद पर रोस टेलर ने छक्का जड़ दिया। बावजूद इसके शमी ने आखिरी पांच गेंदों में तीन रन ही दिए और दो विकेट भी झटके। इसकी वजह से मैच टाई हो गया और सुपर ओवर में पहुंच गया।
#INDvsNZ #3rdT20I #MohammedShami