#BiggBoss13 #ParagTyagi #AsimRiaz #ShefaliZariwala #BiggBossSeason13 #AsimNeedsYouSalman #AsimRiyaz #StopTargetingAsim #SalmanKhan #WeekendKaVaar #ParagTyagiBLASTSOnAsimRiazForCallingHimNALLA #ShefaliJariwala'sHusbandParagTyagiOpenlyTHREATENSAsim Riaz
असीम रियाज और शेफाली जरीवाला की लड़ाई पहुंची घर के बाहर, पति पराग त्यागी ने लगाई लताड़, पराग ने कहा, 'शेफाली को उसे फैंस और परिवार बाहर सपोर्ट कर रहे हैं और मैं घर के बाहर इंतजार कर रहा हूं। बेटा तू मुझे मिल बाहर। अगर तुम लकी हो तो घर बिग बॉस के घर के अंदर मिलो। मैं बताऊंगा कि कौन नल्ला है।' असीम के भाई उमर रियाज ने ट्विटर के जरिए से पराग के वीडियो पर रिएक्ट किया है।उन्होंने लिखा कि मैंने पराग त्यागी का वीडियो देखा जिसमें वे असीम को धमकी दे रहे हैं। पत्नी का समर्थन करना जरूरी है। लेकिन खुलेआम मेरे भाई को धमकी देना और वो भी दूसरी बार, यह मजाक नहीं है। कलम की ताकत हाथ की ताकत से ज्यादा है सर।