दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हुए मुसलमानों को इस बात का भरोसा दिया है कि उन्हें इस कानून से कतई डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वोट देना या नहीं देना आपके हाथ में है लेकिन सरकार की नीयत पर आपको शक नहीं करना चाहिए. राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी ऐसी जीत नहीं चाहती है जोकि नफरत के जरिए मिले. दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि आपसे आपकी नागरिकता कोई नहीं छीन सकता है.