West Indies batsman Kirk McKenzie held his team together with a battling innings and was dismissed one short of a well-deserved century. Struggling with an injury, he could barely walk off the field but New Zealand, the nice guys of the sport, came to McKenzie’s rescue. The left-hander was carried off the field to applause from the West Indian support staff and the sparse crowd, who got their money’s worth.
वेस्टइंडीज पारी के दौरान क्रिस्टियन क्लार्क की गेंद पर कर्क बोल्ड हो गए। वो गेंद को स्टंप्स पर मार बैठे। लेंथ बॉल को बिना अपना पैर हिलाए किर्क ड्राइव करना चाहते थे, लेकिन वो चूके और बोल्ड हो गए। उनके पैर में क्रैंप्स था और वो काफी दर्द में भी थे।इसके बाद न्यूजीलैंड के दो खिलाड़ियों ने उन्हें अपने कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले गए और खेल भावना की मिसाल का परिचय दिया, जिसका वीडियो आईसीसी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया ।
#ICCU19WorldCup2020 #KirkMcKenzie #NZvsWI