New Zealand announces ODI squad against India, Kyle Jamieson gets maiden call-ups | Oneindia Hindi

Views 133

Injuries to frontline fast bowlers have forced New Zealand to opt for fresh blood in their pace attack for the three-match ODI series against India starting February 5 in Hamilton. Kyle Jamieson could be in for a potential debut, while Scott Kuggeleijn and Hamish Bennett return to the squad after a long absence. Injury has meant the likes of Trent Boult, Lockie Ferguson and Matt Henry are unavailable for the series.

इंजरी से प्रभावित न्यूजीलैंड ने वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने स्क्वाड का ऐलान किया है. जिससे कई बड़े गेंदबाज नदारद है. इस टीम में न मैट हेनरी हैं और न ट्रेंट बोल्ट और न ही लोकी फर्ग्युसन। लिहाजा, गेंदबाजी डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से फिसड्डी लग रही है. वहीं, न्यूजीलैंड की बल्लेबाज काफी मजबूत लग रही है. चूँकि, टीम में हेनरी निकोल्स और टॉम लैथम की वापसी हुई है. ट्रेंट बोल्ट पूरी तरह से चोट से उबर नहीं सके हैं. इसी वजह से उन्हें वनडे सीरीज से भी बाहर रखा गया. लोकी फर्ग्युसन के साथ भी कुछ ऐसा ही है.

#INDvsNZ #TeamIndia #KyleJamieson

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS