शामली के कस्बा क्षेत्र के एलम में पिछले 12 घंटों से बिजली गायब है। और इससे आम नागरिक बेहद परेशान हैं, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बिजली घर से करीब 12 घंटों से बिजली सप्लाई बंद हैं। इससे गुस्साए लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। एलम कस्बे के नोडल अधिकारी अमित मलिक ने बताया कि कनियान के बड़े बिजली घर से 33 केवी का ब्रेकडाउन हो जाने से विद्युत सप्लाई में दिक्कत आई है। जिस पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसके बाद विद्युत लाइन को ठीक कर सुचारु रुप से चालू कर दिया जाएगा।