बॉलीवुड डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी हाल ही में सिंगर अरमान मलिक के साथ स्टेज शेयर करते दिखे। ये मुलाकात एक मैरिज पार्टी के दौरान हुई। स्टेज पर गाना गा रहे अरमान हाथ पकड़ते हुए धोनी को स्टेज पर ले जाने लगे, तभी धोनी हाथ छुड़ाकर भाग गए। इसके बाद अरमान ने उन्हें भरोसा देते हुए कहा कि मैं आपसे गाने के लिए नहीं कहूंगा, बल्कि मैं खुद आपके लिए गाना गाऊंगा। तब जाकर धोनी स्टेज पर पहुंचे। अरमान ने उन्हें उनकी बायोपिक 'धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे यूं प्यार करेगा' गाकर सुनाया। गाना सुन धोनी अपनी पत्नी साक्षी को भी वहां बुला लेते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।