MS Dhoni with Sakshi Dhoni & friends in Kanha Tiger Reserve for tiger safari | Oneindia Hindi

Views 1

MS Dhoni with Sakshi Dhoni & friends in Kanha Tiger Reserve for tiger safari. Cricketer Mahendra Singh Dhoni with friends and family will go for tiger safari in Kanha Tiger Reserve Mandla. Dhoni will stay till January 31 there. In July, Madhya Pradesh retained the title of tiger state with 526 tigers. He arrived Mandla for Kanha Tiger Reserve on Tuesday. KTR Director Krishna Murti confirmed it stating that Dhoni has arrived Mandla for Kanha Tiger Reserve. However, KTR director did not disclose the details of the plan. Dhoni landed on a chartered plane at Birsi Airstrip, Baiher.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं...धोनी इस ब्रेक के दौरान अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं...इस बीच धोनी दिल्ली में एक इवेंट में पहुंचे थे और इसके बाद मध्यप्रदेश के कान्हा टाइगर रिजर्व भी गए...धोनी 30 जनवरी को अपने परिवार और दोस्तों के साथ जंगल सफारी की सैर करने निकले थे...वहीं टीम इंडिया ने इसी दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मैच सुपर ओवर में जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली...ये पहला मौका है जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है..बता दे साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियो शेयर किए, जिन्हें देखकर लगता है कि धोनी ने दिन में जंगल सफारी के बाद दोस्तों के साथ बॉनफायर का लुत्फ उठाया... धोनी ने 30 जनवरी को जंगल सफारी की सैर की और रात में जंगल कैंप में ही रुके..

#MSDhoni #SakshiDhoni #KanhaTigerReserve #ViralVideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS