In Farrukhabad, Uttar Pradesh, the wife of the accused who took the children hostage was beaten to death by the locals. It is being told that the woman was seriously injured in the attack. He was admitted to the hospital. Where he died during treatment.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी की पत्नी को स्थानीय लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि लोगों के हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई . पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पत्नी को स्थानीय लोगों ने उस समय पीटा था जब वो वहां से बचकर निकलने की कोशिश कर रही थी
#FarrukhabadHostageCase #UttarPradesh #UPPolice