two-brothers-killed-by-strongmen
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में दो भाइयों की हत्या की दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। दबंगों से झगड़े के बाद दोनों भाई पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाने थाने जा रहे थे कि रास्ते में दबंगों ने उनको गाड़ी से कुचलकर मार डाला। बिजली कनेक्शन को लेकर हुए विवाद में दोनों भाइयों का कत्ल हो गया। हत्या के बाद दबंग मृतकों के घर पर गए और वहां तमंचा लहराते हुए अन्य परिजनों को भी मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।