Mallika Sherawat attends Amazon Founder's Party, poses with Bill Gates. Amazon CEO and founder Jeff Bezos, who had been in India earlier this month, threw a lavish housewarming party on Monday evening at Washington D.C. Among the list of elite guests who were invited to the soiree was Welcome actor Mallika Sherawat who shared an update from the event. The Bollywood actor Mallika Sherawat posted a picture with Microsoft Corporation founder and philanthropist Bill Gates through her social media accounts and captioned the post with the words.
बॉलीवुड की 'मर्डर गर्ल' मल्लिका शेरावत भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन वो सुर्खियों से दूर नहीं हैं...सोशल मीडिया की एक्टिव पर्सन में से एक मल्लिका शेरावत इस वक्त लोगों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बनी हैं....वजह है उनकी एक वायरल फोटो...जिसमें वो माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों में शुमार बिल गेट्स के साथ नजर आ रही हैं...मल्लिका ने खुद फोटो शेयर कर इस मुलाकात की जानकारी लोगों को दी हैं,...मल्लिका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बिल गेट्स के साथ फीमेल एम्पावरमेंट को लेकर बातचीत की...मैं उनसे काफी इंस्पायर हुई हूं...आपको बता दे कि मल्लिका के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं....मालूम हो कि बिलगेट्स और मल्लिका की मुलाकात उस पार्टी में हुई..
#MallikaSherawat #BillGates #WashingtonDC #ViralPhoto