In China, more than 200 people have died due to the deadly corona virus. The infection has been seen in about 9,000 people. In the meantime, such pictures have also come out in which people are preparing the mask in their own way. People are using it from undergarments to sanitary napkins as masks.
चीन में जानलेवा कोरोना वायरस की वजह से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 9,000 लोगों में संक्रमण देखा गया है। इस बीच ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें लोग अपने-अपने तरह से मास्क को तैयार कर रहे हैं लोग अंडरगारमेंट्स से लेकर सैनेटरी नैपकिन्स तक को मास्क के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं