A few hours later, the second budget of the second term of the Modi government will be presented in Parliament. Amid the sluggish economic scenario in the country and abroad, Finance Minister Nirmala Sitharaman can present the 'feel good' budget promoting economic activities. In this budget, more money is left for spending in the pocket of the people, for this, cuts in income tax, more incentives to rural and agricultural sector and allocation for infrastructure projects can be increased. Also, some more relief is being given to the middle class in the budget.
कुछ ही घंटों बाद मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट संसद में पेश होगा... देश-विदेश में सुस्त पड़ते आर्थिक परिदृश्य के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला 'फील गुड' बजट पेश कर सकती हैं. इस बजट में लोगों की जेब में खर्च के लिए अधिक पैसा बचे, इसके लिए आयकर में कटौती, ग्रामीण और कृषि क्षेत्र को ज्यादा प्रोत्साहन और ढांचागत क्षेत्र की परियोजनाओं के लिए आवंटन बढ़ाया जा सकता है. साथ ही बजट में मिडिल क्लास को कुछ और राहतें भी दी जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
#Budget2020 #Budget #Unionbudget2020