man-murdered-his-brother-over-illicit-relationship-with-sister-in-law
गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों की वजह से सगे बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला सहजनवा क्षेत्र के गोविंदपुर लोनीया गांव का है। बीते दिनों सहेंद्र नाम के शख्स की लाश मिली थी। चेहरे और शरीर पर चाकू से हमले के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद मामले में सहेंद्र के भाई सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।