Union Finance Minister Nirmala Sitharaman recalled the then Union Finance Minister, late Arun Jaitley, while presenting the budget, highlighting the merits of GST. The Union Minister said that Jaitley ji has a very important contribution in implementing GST. He said that with the implementation of GST, there have been many reforms in the country regarding tax.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजटे पेश करने के दौरान जीएसटी की खूबियों का बखान करते हुए तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली को याद किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएसटी को लागू करने में जेटली जी का काफी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लागू किए जाने से देश में टैक्स को लेकर काफी सुधार हुए हैं।
# Budget2020 #Budget #Unionbudget2020 #NirmalaSitharaman