वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश करते हुए दीनानाथ कौल नदीम की एक कविता पढ़ी. उन्होंने कहा, "हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा. हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल जैसा. नौजवानों के गरम खून जैसा. मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन"