इंदौर. बिचौली मर्दाना में बायपास स्थित एक होटल में सहकारिता विभाग, भोपाल में पदस्थ एडिशनल कमिश्नर के बेटे की शादी में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। मामेरा के वक्त जब दूल्हे की मां ने कुछ देर के लिए अपना बैग नीचे रखा, तभी पास खड़े एक चोर ने उसे उठा लिया। इसके बाद साथ लेकर आए पॉलिथीन में उसे रखा और निकल गया। कुछ देर बाद चोरी का पता चलते ही खोजबीन हुई, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पूरी घटना वीडियोग्राफी के दौरान कैमरे में कैद हो गई।