Two unidentified persons opened fire at Gate No 5 of the Jamia Millia Islamia University on Sunday night. Delhi Police have registered a case after two unidentified persons allegedly opened fire outside Jamia. Delhi said, No bullet shells have been found from the site. Case has been registered and investigation is underway.
दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है. आरोप है कि रविवार देर रात स्कूटी सवार दो संदिग्धों यूनिवर्सिटी के गेट नंबर पांच के पास फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. हालांकि दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल पर कोई भी कारतूस मिलने की बात से इंकार किया है. मीडिया खबरों के मुताबिक, पुलिस ने छात्र और स्थानीय लोगों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
#DelhiPolice #Jamiafiring #jamiauni