On February 03, 2020, this year i.e. 2020 is the last Navratri of the Gupt Navratri. As we have told you through our website that Gupt Navratri is the only Navratri in which Goddess Durga is prayed both in a satvic and tantric form. But according to folk beliefs, Gupt Navratri is mostly a law for worshiping 10 great sages of Shiva and Goddess Durga. Apart from this, according to astrology and Vastu Shastra, during this time, such measures have been mentioned, which by adopting the problems caused by Vastu Dosha in life, will automatically go away. So, if you also want to get his blessings, do not give up your hands with any opportunity to please the mother in these two days left in the secret Navratri. Because it is said that the person who performs the following measures in Gupt Navaratri gets the blessings of Mother Durga and her 10 superpowers together.
03 फरवरी, 2020 को इस साल यानि 2020 साल के गुप्त नवपात्रि का आख़िरी नवरात्र हैं। जैसे कि अपनी वेबसाइट के द्वारा हमने आपको ये तो बता ही दिया था कि गुप्त नवरात्रि एक मात्र ऐसे नवरात्रि हैं जिनमें देवी दुर्गा की सात्विक तथा तांत्रिक रूप दोनों रूप से प्राथना की जाती हैं। मगर लोक मान्यताओं के अनुसार गुप्त नवरात्रि नें अधिकतर रूप से शिव जी तथा देवी दुर्गा की 10 महाविद्याओं की पूजा का विधान है। इसके अलावाा ज्योतिष और वास्तु शास्त्र की मानें तो इस दौरान ऐसे क उपाय बताए गएं हैं जिन्हें अपनाने से जीवन में पैदा वास्तु दोष के कारण चल रही परेशानियां खुद-ब-खुद दूर हो जाती हैं। तो अगर आप भी इनकी कृपा पाना चाहते हैं गुप्त नवरात्रि में बचे इन दो दिनों में मां को खुश करने का एक भी मौका अपने हाथ से जान न दें। क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जो भी जातक गुप्त नवरात्रि में निम्न उपाय करता है उस पर मां दुर्गा व उनकी 10 महाशक्तियों की एक साथ कृपा प्राप्त होती हैं।
#GuptNavratriLastDay #GuptNavratri2020