बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने देशद्रोह का मुक़दमा दायर करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि देश के राष्ट्रपित का अपमान करने के आरोप में अनंत कुमार हेगड़े पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज होना चाहिये। उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “अनंत कुमार हेगड़े उस संगठन से हैं जो जज़्बाती तौर पर गोरों के जासूस रहे हैं। जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया। तिरंगे का विरोध किया, संविधान का विरोध किया।”
देखिये हमारे सहयोगी अजय झा ने कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com