झाँसी ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ब्लॉक मोठ में ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश द्वारा भारी संख्या में एकत्र होकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें ग्राम रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वही कर्मचारियों ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश में 37 हजार संविदा कर्मियों को नियमितीकरण करें एवं सभी रोजगार सेवकों को, राज्य कर्मचारी होने का दर्जा दें। वहीं ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, मोठ ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव, महेन्द्र पाल सिंह कोषाध्यक्ष, अरविंद वर्मा महामन्त्री,यशपाल सिंह गुर्जर, आदि भारी संख्या में पंचायत मित्र मौजूद रहे।