man-tied-up-with-chain-from-two-months-by-wife-in-gurdaspur
गुरदासपुर। गुरदासपुर में एक महिला ने अंधविश्वास में फंसकर अपने पति को पिछले दो महीनों से अपने घर में जंजीरों से बांधकर रखा हुआ है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसके देहधारी बाबा पर भी काला जादू कर उसे बीमार कर दिया है, जिसकी वजह से उसका देहधारी बाबा बिस्तर पर बीमार पड़ा हुआ है और जबसे उसने अपने पति को बांध कर रखा है उसका देहधारी बाबा ठीक हो रहा है।