सासाराम. सासाराम में फायरिंग रेंज का निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बंदूक उठाई और लांग रेंज तथा शॉर्ट रेंज फायरिंग की। पुलिस अधिकारियों के सामने डीजीपी निशाना लगाने से चूक गए। उन्होंने पांच गोलियां दागी जिसमें दो गोलियां निशाने पर नहीं लगी। डीजीपी की पहली, तीसरी और चौथी गोली निशाने पर लगी, जबकि दूसरी और पांचवीं गोली निशाने से चूक गई। इस दौरान सासाराम के एसपी सत्यवीर सिंह समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे।