पटना. दारोगा भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी मंगलवार को सड़क पर उतर आए। जेपी गोलंबर के पास उग्र प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच हुई झड़प में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि दारोगा भर्ती परीक्षा में धांधली हुई है। परीक्षा को कैंसिल किया जाए और फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाए। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बिहार में हर एग्जाम से पहले पेपर लीक हो जाता है। छात्रों में इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले से ही गांधी मैदान के पास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। फिलहाल, अभी स्थिति नियंत्रण में है।