India vs New Zealand, 1st ODI : Team India's predicted Playing 11 for Hamilton ODI|वनइंडिया हिंदी

Views 49

As India and New Zealand get ready to lock horns in the three-match One Day International (ODI) series, skipper Virat Kohli on Tuesday confirmed that Prithvi Shaw will indeed start in the playing 11. Shaw came into the side after regular opener Shikhar Dhawan was ruled out of the series after injuring his shoulder in the matches against Australia. India whitewashed the five-match T20I series against New Zealand and will be high on confidence.

टी 20 सीरीज में न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम मेहमान को पटकने उतरेगी. गौरतलब है कि विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 के अंतर् से हराया. मेहमान न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में भारत के आगे फिसड्डी साबित हुई. कोहली सेना ने टीम पर दबदबा बनाए रखा. परिणामस्वरुप,टीम इंडिया न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही.अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने उतरेगी. आपको बता दें, न्यूजीलैंड और भारत के बीच हैमिलटन में पहला वनडे मैच खेला जाएगा. आइये एक नजर डालते हैं भारत की संभावित प्लेयिंग इलेवन पर.

#INDvsNZ #ViratKohli #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS