पुणे. राज्य परिवहन महामंडल की बस मुंबई से पुणे की ओर आ रही थी, तभी बावधन परिसर के पास बस में आग लग गई। धुआं निकलने पर चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया। समय रहते सभी यात्री बस से नीचे उतर गए। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है।