गोरखपुर. शादी समारोह से देर रात घर लौट रही दो युवतियों के साथ ओला कैब में सवार चार शोहदों ने छेड़खानी शुरू कर दी। उन्होंने दो किलोमीटर तक स्कूटी सवार युवतियों का पीछा भी किया। इसी दौरान टोल प्लाजा के पास पहले से पहुंचकर सड़क पर खड़े शोहदों ने दोनों युवतियों को पकड़कर जबरन कार में बैठाने की कोशिश भी की। लेकिन, स्कूटी चला रही युवती ने शोहदों की मंशा को भांपकर पहले स्कूटी को धीमा किया और उसके बाद तेजी से भाग निकली और सीधे पुलिस चौकी पर पहुंचकर मदद मांगी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश कर रही है।