यूपी के बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली अंतर्गत ग्राम बभनपुरवा में तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया, तीन लोगों को घायल कर दिया जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनमें से एक ही हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं तेंदुए के आंतक से वनविभाग ने छुटकारा दिलाया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ा गया। तेंदुए को पकड़ने के लिए कतर्निया सहित कई वन विभाग की टीमों ने कड़ी मेहनत की और तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया। वहीं तेंदुए को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुट गई।इस दौरान वन विभाग सहित नानपारा रुपईडीहा की पुलिस और तहसीलदार, SDO सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।