IND vs NZ, 1st ODI: Shreyas Iyer scores maiden century agaisnt NZ after injury. Shreyas Iyer on Wednesday scored his maiden international hundred in Hamilton against New Zealand to further his claim for the hugely-contested No.4 spot in the Indian ODI team. Iyer's 103 which came off 107 balls helped India to set up a 348-run target for the hosts as the Men in Blue produced a batting display to remember at Seddon Park. Earlier, New Zealand got a couple of quick breakthroughs after debutants Mayank Agarwal and Prithvi Shaw brought up India’s fifty inside 8 overs.
भारतीय टीम की चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम की समस्या खत्म करने वाले श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में वनडे क्रिकेट का अपना पहला शतक जड़ दिया..तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने ये कारनामा किया..श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 11 चौके और 1 छक्का लगाया. इस मैच से पहले श्रेयस अय्यर का सर्वाधिक वनडे स्कोर 88 रन था..उन्होंने 43वें ओवर में 101 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया...श्रेयस अय्यर 107 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हुए...श्रेयस अय्यर का शतक से पहले कैच भी छूटा जब वो 83 रन पर थे..उन्होंने 41वां ओवर करने आए मिचेल सैंटनर की तीसरी गेंद पर हवा में शॉट खेला, लेकिन कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने कैच टपका दिया...न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था...
#INDvsNZ1stODI #ShreyasIyer #KLRahul #ShreyasIyerCentury