जनपद शामली में बदमाशों के हौसले बुलंद है और आए दिन किसी ना किसी वारदात को अंजाम देने से कतई नहीं चूक रहे हैं। ताजा मामला मंगलवार रात का है जहां पर बदमाशों ने उस समय एक मकान को अपना निशाना बना लिया जब घर के सभी सदस्य अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए हुए थे बदमाश मकान से सोने चांदी के आभूषण व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार का है जहां पर बदमाशों ने मकान के ताले तोड़कर मकान के अंदर से लाखों की नगदी सोने चांदी के आभूषण में अन्य घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। बदमाशों ने रात के समय पूरी वारदात को अंजाम दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। दरअसल जैन परिवार के लोग अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए हुए थे, जैसे ही वह आज सुबह अपने घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा घर के दरवाजों के ताले टूटे हुए हैं जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो घर का सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अलमारी के लॉकर के भी ताले टूटे हुए थे। मकान मालिक ने बताया कि वह शादी समारोह में गए हुए थे। उनके पीछे इस पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें उनका करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।