bharatpur-groom-and-his-uncle-missing-before-marriage
भरतपुर। राजस्थान के बीकानेर में शादी के अगले ही दिन गायब हुआ दूल्हा अभी मिला भी नहीं कि एक और दूल्हे के लापता होने का मामला सामने आया है। इस बार दूल्हा बीकानेर की बजाय भरतपुर से गायब से हुआ है और वो भी शादी से 14 दिन पहले। दूल्हे के साथ ही उसके चाचा का भी कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने भरतपुर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोनों को तलाशने के लिए गुहार लगाई है।