शाहीन बाग़ में जारी महिलाओं के धरना प्रदर्शन पर एक शख़्स कपिल गुर्जर ने एक फरवरी को हवाई फायरिंग की थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो दिन तक उससे पूछताछ करने के बाद दावा किया कि कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य है. यह जानकारी सामने आते ही बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आक्रामक हो गई.
बीजेपी ने आरोप लगाया कि फायरिंग आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यकर्ता से करवाई. मगर अब कपिल गुर्जर के पिता गजे सिंह सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी से उनका कोई संबंध नहीं लेकिन उनका बेटा पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का सेवक है. वह उनके विचारों से प्रभावित है.