शामली के कैराना ब्लॉक में ई-पॉश मशीन में कनेक्टिविटी में गड़बड़ी के चलते राशन डीलरों ने जोरदार हंगामा किया। उन्होंने समस्या के समाधान की मांग की। बुधवार को कई गांवों से राशन डीलर खंड विकास कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांवों में ई-पॉश मशीन से राशन का वितरण किया जाता है, लेकिन इन दिनों मशीन में कनेक्टिविटी में खराबी चल रही है, जिस कारण राशन वितरण नहीं हो पा रहा है। डीलरों ने समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है। वहीं, ब्लॉक कार्यालय पर मौजूद इंजीनियर आकाश ने बताया कि पोर्टेबिलिटी की वजह से अपडेट किया जा रहा है। इस वजह से कनेक्टिविटी में समस्या उत्पन्न हो रही है। जल्द ही समस्या का समाधान होने की संभावना हैं। प्रदर्शन करने वालों में जीशान भूरा, शाहदीन खुरगान, वेसर बीबीपुर हटिया, फुरकान जहानपुरा, हारुन भूरा, ग्य्यूर बरनावी, शराफत मण्डावर व गोपाल पावटीकलां आदि मौजूद रहे।