कैराना/ शामली । राज्य महिला आयोग की सदस्या प्रियंवदा तोमर ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरिक्षण। साफ-सफाई को लेकर चिकित्सकों को लगाई फटकार। खामियों के मिलने पर जताई नाराज़गी*। गुरुवार को महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा तोमर अचानक नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची और अस्पताल का निरिक्षण किया। जहां वह वार्डों में गंदगी मिलने पर काफ़ी देर तक डाक्टरों को भड़की और चेतावनी दी कि यदि आगे से ऐसा पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।