शामली की कैराना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्राज्यीय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब साढ़े 16 लाख रूपये की स्मैक, तीन मोबाइल, बाइक व नगदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। एसपी विनीत जायसवाल के मुताबिक, पुलिस टीम वांछित अपराधियों और नशीला पदार्थ तस्करों की तलाश में अभियान चलाए हुए थी। इसी बीच सूचना के आधार पर शामली एसटीएफ और कैराना कोतवाली पुलिस टीम ने कांधला तिराहे पर पानी की टंकी के निकट चेकिंग की। तभी बाइक सवार तीन युवकों की तलाशी ली गई, तो आरोपी दूले सिंह के कब्जे से 156 ग्राम स्मैक, आरोपी सुल्तान के कब्जे से 139 ग्राम स्मैक व दीन मोहम्मद के कब्जे से 121 ग्राम स्मैक बरामद की है। कुल 410 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इन्हें हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दूले सिंह, सुल्तान, दीन मोहम्मद बताए। एसपी ने बताया कि आरोपियों के पास से बरामद स्मैक की कीमत करीब साढ़े 16 लाख आंकी गई है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 11 हजार 300 रूपये की नकदी व एक बाइक भी बरामद हुई है। एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी अंतर्राज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं। एसपी ने बताया कि पकड़ा गया राजस्थान निवासी दूले सिंह यहां स्मैक की सप्लाई करने आता था। एसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है।