Prime Minister Narendra Modi announced the Sri Ramjanmabhoomi Teerth Kshetra Trust for the construction of Ram temple in Ayodhya. There will be a total of 15 members in this trust, out of which 9 permanent and 6 nominated members will be kept. An agreement has been reached between the Modi government of the Center and the Shri Ram Janmabhoomi Tirtha Kshetra Trust, under which the trust is completely free to take all decisions related to the construction of the temple. The government has made 9 rules, under which the trust will work.
राम मंदिर निर्माण के लिए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का एलान हो गया। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में ऩई बहस छिड़ गई है। इस बहस बाजी से अलग देखें तो राम मंदिर बनाने के लिए सरकार के बनाए 9 नियम अहम होंगे। दरअसल केन्द्र की मोदी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार और श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़े हर फैसले लेने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र है. सरकार ने 9 नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत ट्रस्ट काम करेगा। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक में ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय पर चर्चा होगी. फिलहाल ट्रस्ट R-20, ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 के पते से ही काम करेगा. यहीं पर राम मंदिर निर्माण की रूप रेखा और आगे किस तरह से काम करना है, इसका रोडमैप तैयार किए जाएगा. मंदिर निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का काम ट्रस्ट करेगा. वीडियो में जानिए राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े वो 9 नियम जिनसे बनेगा राम मंदिर ।
#RamMandirTrust #RamMandirAyodhya #NarendraModi