Kuldeep became just the 4th Indian spinner ever to concede more than 80 runs in an ODI. His teammate Yuzvendra Chahal tops this list, having conceded 80 and 88 runs on 2 separate occasions in 2019. But today is about Kuldeep and what's wrong with his bowling.
भारतीय क्रिकेट टीम-न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच हेमिल्टन के शेडॉन पार्क में खेला गया, इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किवी टीम को 348 रनों का लक्ष्य दिया, मगर किवी खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की पिटाई करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया, हेमिल्टन में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
#INDvsNZ #KuldeepYadav #MostExpensivebowler