सुपर लग्जरी कार में बना सकते हैं खाना

DainikBhaskar 2020-02-06

Views 2.3K

मर्सीडीज ने अपनी लग्जरी एमपीवी  मार्को पोलो को दो वेरियंट में पेश किया है। V-Class Marco Polo Horizon 1.38 करोड़ , जबकि V-Class Marco Polo की कीमत 1.46 करोड़ है। मर्सेडीज की इस शानदार मल्टीपरपज व्हीकल में फ्रिज, किचन, बेड समेत कई खूबियां हैं।  किचन की सुविधा वाली यह अपनी तरह की पहली लग्जरी कार है। इसमें 4 लोग सो पाएंगे। 2 के लिए कार के ऊपर बेड बनेगा, लेकिन पूरा कवर रहेगा। इसमें 35 लीटर का वाटर टैंक, एलपीजी का छोटा सिलेंडर भी मिलेगा। इसकी सनरूफ एडजस्टेबल है और आगे की सीटों को भी सुविधाजनक तरीके से घुमाया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS