स्पेशल ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस काशी रवाना

DainikBhaskar 2020-02-06

Views 3

जालंधर. श्री गुरु रविदास धाम काशी (वाराणसी) के लिए स्पेशल ट्रेन बेगमपुरा एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर बाद पौने 3 बजे करीब 12 हजार श्रद्धालुओं को लेकर जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। इससे पहले यहां मेले जैसा नजारा था। डेरा सचखंड बल्लां की तरफ से ट्रेन 4.60 लाख रुपए में आईआरसीटीसी से बुक करवाई गई। ट्रेन के रवाना किए जाने से पहले ही काफी संख्या में संगत सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची। खिलौना हेलीकॉप्टर के जरिये संगत पर फूलों की वर्षा की जा रही थी। वहीं डेरा सचखंड बल्ला के प्रमुख संत निरंजन दास संगत को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।





जालंधर के सिटी रेलवे स्टेशन पर मौजूद संगत व संतों की तरफ से बड़े-बड़े स्पीकरों के जरिये भजन गायन किया जा रहा था। यहां काफी संख्या में संगत नाच-गाने में मस्त था। यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन पर जीआरएफ के साथ अतिरिक्त फोर्स भी तैनात थी। सफर करने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस बात का पूरा ख्याल रखा गया। यहां कई संस्थाओं व लोगों की तरफ से लंगर लगाए गए। लंगर में सेवाएं देने के लिए पुलिस मुलाजिम भी अपना योगदान दे रहे थे।





संगत ने रंग-बिरंगी लड़ियों और गुब्बारों से सजाया ट्रेन को



बेगमपुरा एक्सप्रेस नामक यह स्पेशल ट्रेन डेरा सचखंड बलां के 108 संत निरंजन दास महाराज की अध्यक्षता में चलाई जाती है। गुरुवार को जालंधर स्टेशन पर पहुंने के बाद यार्ड में खड़ी ट्रेन को संगत ने रंग-बिरंगी लड़ियों और गुब्बारों के साथ सजाया। उत्सव भरे माहौल के बीच यह ट्रेन आज दोपहर बाद करीब पौने 3 बजे काशी के लिए रवाना हुई, वहीं 10 फरवरी को वापस लौटेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS