गिरिडीह. झारखंड सरकार के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो गुरुवार को पीरटांड़ के मध्य विद्यालय मांझीडीह पहुंच गए। बिना किसी सूचना के अचानक मंत्री के पहुंचने के कारण कुछ पल के लिए वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। बताया गया कि वे गिरिडीह जा रहे थे, इसी दौरान उन्होंने विद्यालय के निरिक्षण करने का फैसला लिया और यहां आ गए। वे जब विद्यालय पहुंचे, उस समय वहां एमडीएम खिलाने का समय हो गया था। मंत्री भी बच्चों के साथ खाने बैठ गए।