राम मंदिर निर्माण के लिए की गई ट्रस्ट की घोषणा से राम जन्मभूमि न्यास से जुड़े कुछ संत खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। वीएचपी के जॉइंट जेनरल सेक्रेटरी सुरेन्द्र जैन का कहना है कि योगदान सबका होगा लेकिन नाम संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि ये एक वर्किंग ग्रुप बनाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि सबको प्रज़ंटेशन देने लग जाएंगे तो एक महासभा बन जाएगी। देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने सुरेन्द्र जैन से बात की।