The month of Magh has special significance in Hinduism and bathing and donation are done on this day. On this day people gather in holy places for holy bath in advance so that they can get benefit of bathing on this day. At the same time, it is also believed that those who are not able to donate their bath and bath for the whole month, they can also get the virtuous fruit by doing all this on Maghi Purnima. Know the Maghi Purnima 2020 Snan Daan Upay.
माघ माह का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है और इस दिन स्नान-दान किया जाता है। इस दिन लोग पवित्र स्नान के लिए तीर्थ स्थानों में पहले से जुटते हैं ताकि इस दिन स्नान-दान का लाभ मिल सके। वहीं माना यह भी जाता है कि जो लोग पूरे महीने स्नान-दान नहीं कर पाते वे लोग भी माघी पूर्णिमा पर यह सब करके पुण्य फल प्राप्त कर सकते हैं। माघी पूर्णिमा के दिन स्नान दान के बाद करें ये 1 उपाय ।
#MaghiPurnima2020 #MaghPurnimaUpay #MaghaPurnimaUpay