शामली कांंधला कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 39वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह महाविद्यालय के प्रागंण मे आयोजित किया गया जिसका मंच संचालन डॉ रामायण राम द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने किया तथा समारोह की मुख्य अतिथि ''कुमारी वर्षा तोमर अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी (शूटिंग)भारतीय सेना'' रही तथा विशिष्ठ अतिथि ''श्रीमती अप्सरा अंतराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी'' रही। आज समापन समारोह के अवसर पर 4×100 मीटर रिले दौड़ की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें आउटडोर प्रतियोगिताओ में अधिकतम प्राप्तांको के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा इस वर्ष की महाविद्यालय की वार्षिक चैंपियनशिप का निर्धारण किया गया।सबसे अधिक 15 अंक प्राप्त करने वाली बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी नेहा सैनी को इस वर्ष का कप्तान घोषित किया गया।साथ ही बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु शालू सैनी 12 अंक प्राप्त कर इस वर्ष की उपकप्तान बनी।इस समारोह का समापन पूर्ण विधि विधान के द्वारा तथा महाविद्यालय की चैंपियन कु नेहा सैनी बी ए द्वितीय वर्ष द्वारा मसाल दौड़ के द्वारा किया गया। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी छात्राओ को प्रेरणादायी संबोधन दिया गया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने विजेता छात्राओ को शुभकामनाये दी तथा जीवन मे अनुशासन के महत्व को समझाया और अनुशासन को अपनी प्राथमिकताओ मे से एक बताया।प्राचार्या महोदया ने छात्राओ को खेलो के साथ साथ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने वर्षभर चली क्रीड़ा प्रतियोगिताओ की आख्या प्रस्तुत की।