Ravindra Jadeja runs out James Neesham, A disastrous call from the non-striker Jimmy Neesham. Just a tap from Taylor and it went straight to Jadeja at point, he had the luxury of a perfect bounce too. He kncoked stumps down and Neesham was nowhere in the frame. New Zealand have lost half their side now.
34वें ओवर की पहली गेंद पर जडेजा ने कप्तान टॉम लेथम को एलबीडब्लू आउट कर दिया, लेकिन लेथम ने डीआरएस ले लिया पर थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। वो सात रन बनाकर आउट हुए। इसके अगले ओवर में ही जडेजा ने एक शानदार थ्रो मारकर भारत को एक और सफलता दिला दी। जिमी निशम जजेडा के थ्रो से रन आउट हुए और वह तीन रन बनाकर आउट हुए।
#INDvsNZ #2ndODI #RavindraJadeja #JamesNeesham